भिवानी: जिले में परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 56 लाख परिवारों का अगले तीन माह में 'परिवार पहचान पत्र बना दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में चार दिवसीय कैंप लगाकर परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे.
"परिवार पहचान पत्र से आएगी पारदर्शिता"
उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 18 लाख 28 हजार परिवारों के परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं. इनके बनने से ये परिवार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से उठा पाएंगे. इसके साथ ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के दौरान होने वाली अनियमित्ताओं में भी परिवार पहचान पत्र के बनने से पारदर्शिता आएंगी.
देशभर में मिलेगा परिवार पहचान पत्र का लाभ
उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन राशन कार्ड और मेरा परिवार-मेरी पहचान जैसे नारों के साथ प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरूआत की थी. ताकि अपने पहचान पत्र को दिखाकर कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठा सकें. इसी अभियान को हरियाणा प्रदेश सरकार ने आगे बढ़ाते हुए 18 लाख 28 हजार परिवारों को पहचान पत्र देने का आज कार्य किया है.
ये भी पढ़ें: सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू
वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को बिजली-पानी और दूसरी मूलभूत सुविधाएं समय पर मुहैया करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं को का समाधान प्राथमिक स्तर पर किया जाए.