भिवानी : प्रदेश में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया (Hariyali Teej in Bhiwani) गया, लेकिन कुछ जगहों में हरियाली तीज का त्योहार अब बस नाम का ही रह गया है. लोगों में उमंग और उत्साह भागम-भाग लाइफ स्टाइल के बीच कहीं सिमटता जा रहा है. हरियाली तीज के मौके पर भिवानी में रविवार को तीज के पर्व पर अग्रसेन महिला मंडल द्वारा मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में स्वदेशी वस्तुओं की स्टाल भी लगाए गए. मेले में झूले भी लगाए गए जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया.
सावन माह की तृतीया तिथि (third date of sawan month) को मनाया जाने वाला तीज पर्व अपने आप में कई खासियत रखता (Hariyali Teej 2022) है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण करती हैं. तीज पर मेंहदी लगाने का भी रिवाज है और मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन वक्त के साथ अब त्योहार के रंग भी कहीं फीके पड़ने लगे हैं. अग्रसेन महिला मंडल मेले में आई महिलाओं ने कहा कि त्योहारों का अब संस्कृति को जीवंत बनाए रखना ही एकमात्र उद्देश्य रह गया है.
महिलाओं का कहना है कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में शहरों से तीज का त्योहार जैसे समाप्त ही हो चला है, लेकिन आने वाली पीढ़ी को ज्ञात हो कि तीज त्योहारों का क्या महत्व होता है बस इस संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ही आजकल त्योहार मनाए जा रहे हैं.