भिवानी: विभिन्न मांगों को लेकर वन विभाग के मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. मजदूरों के मुताबिक उन्हें बीते 6 महीने से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों ने चेताया है कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
6 महीने से नहीं मिली मजदूरी
वन विभाग मजदूर यूनियन के राज्य उपप्रधान करतार ग्रेवाल ने बताया कि पिछले 6 महीने से मजदूरों को विभाग द्वारा उनके काम के पैसे नहीं दिए गए हैं और ना ही कानून के हिसाब से उनको कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अधिकारी भी उनका कुछ ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर वे कल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो राज्य स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें- पतंजलि ने खरीदी अरावली में जमीन! सरपंच ने ईटीवी से कहा- हमें धोखा देकर हड़प ली
क्या होता है वन विभाग में मजदूरों का काम
वन विभाग में मजदूरों का काम होता है कि वो पहले तो नर्सरी में पौध तैयार करते हैं. उसके बाद वे पौधों को लेकर सड़कों के किनारे, नहर के किनारे पर और गांव-गांव जाकर पौधे लगाते हैं और उन में पानी देने का काम करते हैं. इन मजदूरों को अपनी तनख्वाह समय पर नहीं मिलने के कारण ये सभी धरने पर बैठे हुए हैं और अपनी मांगे मनवाने के लिए लगातार धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे हैं.