भिवानी: दादरी क्षेत्र में अचानक तेज बिजली आने से घरों के बिजली के उपकरण जल गए. जिसके चलते कॉलोनी वासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कॉलोनी निवासियों का कहना है कि गली में पिछले एक हफ्ते से बिजली कम ज्यादा आ रही थी. जिसको लेकर बिजली विभाग को शिकायत कर चुके थे. लेकिन बावजूद भी बिजली विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया.
कॉलोनी निवासियों का कहना है कि ज्यादा बिजली आने से घर के सभी उपकरण और घर की वायरिंग पूरी तरह से जल चुकी है. कॉलोनी के लोगों की मांग है कि जो सामान जला है उसकी भरपाई बिजली विभाग के द्वारा की जाए. लोगों का कहना है कि उनके द्वारा बिजली विभाग को शिकायत दे दी गई थी. लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.अब विभाग को अपनी लापरवाही की भरपाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में हमले की फिराक में था आईएस का संदिग्ध आतंकी