भिवानी: जिले के गांव जाटु लोहारी में बीती रात अज्ञात युवकों ने लौहे की रॉड मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर (Elderly murdered in Bhiwani) दी. आरोपितों ने पास में सो रही महिला को भी पीटा और उसे जख्मी कर (Murder in Bhiwani) दिया. आरोपित महिला के कानों से सोने की बाली तथा घर में रखी करीब एक लाख रुपये की नकदी भी ले गए. सुबह पुलिस को चोरों द्वारा घर से ले जाया गया सामान सरकारी स्कूल के मैदान में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. वहीं घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को बुजुर्ग सूबे सिंह व उसकी पत्नी कृष्णा दोनों खाना खाने के बाद सो गए थे. घायल महिला के मुताबिक उसकी नींद करीब रात को डेढ बजे के आसपास खुली. उस वक्त उसके पास एक युवक खड़ा था और उसने महिला के मुंह पर मुक्के मारे. कानों से सोने की बालियां निकाल ली और कुछ देर बाद वहां से निकल गए. उसके बाद वह चारपाई से उठी और पति सूबे सिंह की चारपाई की तरफ देखा तो वह चारपाई पर नहीं थे. थोड़ा आगे देखा तो उसका पति जमीन पर लहुलुहान हालत में मृत पड़ा था.
महिला ने बताया कि जब उन्होंने घर के अंदर झांकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. महिला ने बताया कि उसके बाद उसने पड़ोसियों को जगाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया. घायल महिला ने बताया कि आरोपित घर से एक बॉक्स ले गए. बॉक्स में करीब एक लाख रुपये की नकदी थी. साथ ही आरोपित उसके कानों से बाली भी निकाल कर ले (Jewellery Theft in Bhiwani) गए. खाली बॉक्स सुबह कन्या स्कूल के प्रांगण में पड़ा मिला. पुलिस ने बॉक्स को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बवानीखेड़ा पुलिस के अलावा भिवानी से भी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांव में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि उनको गांव लोहारी जाटू में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना के बाद वे गांव में पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया. साथ ही घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में तम्बाकू न देने पर कुल्हाड़ी से हत्या, फोन करने पर भी नहीं पहुंची पुलिस व एंबुलेंस