ETV Bharat / city

281 दिनों से लगातार धरने पर डटे बर्खास्त पीटीआई, सरकार नहीं ले रही कोई सुध

बर्खास्त शारीरिक शिक्षक पिछले 281 दिनों से धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे इन शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द बर्खास्त पीटीआई की बहाली की जाए.

PTI
PTI
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:46 PM IST

भिवानी : पिछले 281 दिनों से लगातार धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षक अपनी बहाली की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार मौन बैठी तमाशा देख रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को भी बर्खास्त शारीरिक शिक्षक बारिश के बीच भी धरना स्थल पर डटे रहे और अपनी बहाली की मांग की.

धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि लगभग पिछले एक वर्ष के दौरान शारीरिक शिक्षकों ने हर मौसम व हर त्यौहार धरनास्थल पर ही मनाया है तथा लगातार अपनी बहाली की मांग किए जा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़े- यमुना नगरः ना फोन आया, ना ओटीपी पूछा फिर भी अकाउंट से पैसे गायब

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भी उन्हें अन्य विभागों में समायोजित करने का आश्वासन दे चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे प्रदेश सरकार की दोहरापन झलकता है.

उन्होंने आगे कहा कि आज भी वे बारिश के बीच धरने पर बैठे है तथा अपनी बहाली की मांग की जा रही हैं. जब से शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, तब से वे तनाव में जीवन जीने को मजबूर हो रहे है, जिसके चलते कई पीटीआई की तो मौत तक हो चुकी है.

ये भी पढ़े- भिवानीः छत पर वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, गिरकर हुई मौत

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार मांग की कि जल्द से जल्द बर्खास्त पीटीआई की बहाली की जाए. आज के क्रमिक अनशन में मीनू शर्मा, कर्मजीत, राजपाल यादव, उदयभान मौजूद रहे. धरने का संचालन अनिल तंवर ने किया.

भिवानी : पिछले 281 दिनों से लगातार धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षक अपनी बहाली की मांग कर रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार मौन बैठी तमाशा देख रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को भी बर्खास्त शारीरिक शिक्षक बारिश के बीच भी धरना स्थल पर डटे रहे और अपनी बहाली की मांग की.

धरने पर बैठे बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि लगभग पिछले एक वर्ष के दौरान शारीरिक शिक्षकों ने हर मौसम व हर त्यौहार धरनास्थल पर ही मनाया है तथा लगातार अपनी बहाली की मांग किए जा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.

ये भी पढ़े- यमुना नगरः ना फोन आया, ना ओटीपी पूछा फिर भी अकाउंट से पैसे गायब

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भी उन्हें अन्य विभागों में समायोजित करने का आश्वासन दे चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे प्रदेश सरकार की दोहरापन झलकता है.

उन्होंने आगे कहा कि आज भी वे बारिश के बीच धरने पर बैठे है तथा अपनी बहाली की मांग की जा रही हैं. जब से शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, तब से वे तनाव में जीवन जीने को मजबूर हो रहे है, जिसके चलते कई पीटीआई की तो मौत तक हो चुकी है.

ये भी पढ़े- भिवानीः छत पर वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, गिरकर हुई मौत

इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार मांग की कि जल्द से जल्द बर्खास्त पीटीआई की बहाली की जाए. आज के क्रमिक अनशन में मीनू शर्मा, कर्मजीत, राजपाल यादव, उदयभान मौजूद रहे. धरने का संचालन अनिल तंवर ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.