भिवानी: लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला शोषण को रोकने के लिए अपने-अपने कार्यालय में कमेटियों का गठन करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर शारीरिक और मानसिक किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए.
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं के शारीरिक शोषण को रोकने और उनसे संबंधित मामलों का निवारण करने के लिए प्रत्येक कार्यालय में कमेटियों का गठन किया जाना अनिवार्य है. जिस कार्यालय में दस कर्मचारी हैं और उनमें यदि एक भी महिला कर्मचारी है तो वहां पर भी इस कमेटी का गठन किया जाना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि इस कमेटी में कम से कम चार सदस्य होंगे. जिसमें एक कार्यालय की महिला कर्मचारी प्रजाइडिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त की जाएगी. इसी प्रकार से दो सदस्य, जिसमें एक महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा से संबंधी काम करने वाली एनजीओ से जुड़ा पुरुष या महिला जरूर होगी. उन्होंने कहा कि कमेटी में कार्यालय से बाहर के सदस्य भी हो सकते हैं. साथ ही कमेटी में एक व्यक्ति कानूनी रूप से जानकारी रखने वाला भी होगा. एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कमेटियों का अतिशीघ्र गठन किया जाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत
वहीं बैठक में नगराधीश मनोज कुमार दलाल ने भी कमेटियों के गठन के बारे में जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि अगर किसी कार्यालय में महिला कर्मचारी अप्रेंटिस पर है तो वहां पर भी इस कमेटी का गठन किया जाएगा. ये कमेटियों तीन साल के लिए होंगी. उन्होंने बताया कि इन कमेटियों में 50 प्रतिशत सदस्य महिला होंगी. इसी प्रकार से जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा.