भिवानी: भिवानी में दोपहर बाद हांसी गेट के नजदीक केएम स्कूल के सामने खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. गनिमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया.
कार मालिक बवानीखेड़ा से भिवानी खरीददारी करने आया था
बताया जाता है कि बवानीखेड़ा निवासी अरूण मेहता अपने परिवार के साथ कार में भिवानी में खरीदारी करने आए थे. वो हांसी गेट के पास एक दुकान में खरीददारी करने गए और अपनी कार को केएम स्कूल के सामने खड़ी कर गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे दुष्यंत चौटाला, बोले- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलेगी बीजेपी-जेजेपी सरकार
जैसे ही वो खरीदारी के बाद वापस कार के पास आए तो कार में आग लगी मिली. आग को देख कर पूरा परिवार घबरा गया और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, किया आग पर काबू
सूचना मिलते ही सिविल लाईन थाना प्रभारी विद्यानंद और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे बाद कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया. गनिमत रही कि इस हादमें में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस अधिकारी विद्यानंद ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. यहां आकर देखा तो पार्किंग में खड़ी कार में आग लगी थी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'