भिवानीः हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कनाडा के दौरे पर हैं. दलाल के साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा में (JP dalal Canada visit) प्रोविटा न्यूट्रिशन कंपनी का दौरा किया और पशुपालन, पोल्ट्री और मछली पालन संबंधी जानकारी प्राप्त की. प्रोविटा पोषण प्रबंधन कंपनी पशुओं, पोल्ट्री और मछली फीड और फीड सप्लीमेंट के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी ने हरियाणा में निवेश करने की इच्छा जताई तो जेपी दलाल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा के सास्काचेवान विश्वविद्यालय (University of Saskatchewan Canada) में वेस्टर्न कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन का भी दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज के सदस्यों और कनाडा दूतावास के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक मे हरियाणा और कनाडा के सास्काचेवान राज्य के आपसी हितों का पता लगाने पर चर्चा की गई. अगले साल मई के महीने में पशुओं में भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण के लिए मानव संसाधन एक्सचेंज पर चर्चा की गई.
इसके बाद हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी ऑफ सास्काचेवान के रेनेर डेयरी रिसर्च फैसिलिटी का दौरा किया और रोबोटिक मिल्किंग पार्लर के साथ 200 होल्स्टीन फ्रेजिय़न गाय डेयरी फार्म का निरीक्षण किया. दौरे करने के बाद दलाल ने कहा कि आधुनिक डेयरी फार्म जैसी सुविधाएं हिसार के पशुधन फार्म में देने पर जोर दिया जाएगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल (agriculture minister Haryana) और प्रतिनिधिमंडल ने गुएलफ विश्वविद्यालय और सेमेक्स जेनेटिक्स किसान सहकारी कंपनी का भी दौरा किया.
बता दें कि सेमेक्स जेनेटिक्स दुनिया की सबसे बड़ी वीर्य संग्रहक कंपनी है और ये इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (ईवीएफ) और एम्बीओ ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी्) सेवाएं देने में विशेषता रखती है. इन सुविधाओं का लाभ कैसे हरियाणा के पशुओं के लिए किया जाएग इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल रूपरेखा तैयार करेगा. कृषि मंत्री ने कहा की वो इस दौरे से मिली जानकारी और अनुभव का लाभ जरूर उठाऐंगे जिससे पशुपालन, पोल्ट्री और मछली पालन में फायदा होगा.