भिवानी: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा पैसे लेगी, लेकिन धनासेठों से नहीं अपने कार्यकर्ताओं और संगठन से, क्योंकि दूसरों से पैसे लेने के बाद सरकार पर दबाव बनता है. साथ ही उन्होंने सासंद दुष्यंत के दावे को बड़बोलापन बताया. बता दें कि मंगलवार को कृषि मंत्री जर्नलिस्ट क्लब की मासिक बैठक में पहुंचे थे. इस अवसर पर उनके साथ नगर विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे. इस बैठक में कृषि मंत्री ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव सांझा किए.
मीडिया से रूबरू हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए पैसा जुटाया जाएगा, लेकिन धनासेठों से नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन से, क्योंकि दूसरे लोगों से पैसे लेने के बाद बनने वाली सरकार पर दबाव रहता है. उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पर कहा कि इस बारे में पहले प्रदेश चयन कमेटी और फिर केंद्रीय चयन कमेटी अंतिम फैसला लेगी.
वहीं कुछ रोज पहले सासंद दुष्यंत चौटाला द्वारा लोकसभा चुनावों में भाजपा द्वारा खाता ना खोलने के बयान पर पलटवार करते हुए ओपी धनखड़ ने इसे बड़बोलापन करार दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति परिणाम मांगती है, बड़बोलापन नहीं. धनखड़ ने कहा कि जेजेपी जींद उपचुनावों में अपना सामर्थ्य देख चुकी है. ऐसे में किसी भी दल को बड़बोलेपन से बाज आना चाहिए. उन्होंने एसवाईएल के सवाल पर कहा कि इसके लिए लड़ाई जारी है, लेकिन प्रोसेस लंबा है पर पाक का पानी रूका तो दक्षिण हरियाणा को लाभ होगा.
भले ही चुनाव आयोग चुनावों में पैसे की बंदरबाट पर रोक का प्रयास करे, लेकिन कृषि मंत्री द्वारा चुनावों में पैसे जुटाने के बयान से स्पष्ट है कि पैसा भी जुटाया जाएगा और जम कर खर्च भी होगा.