भिवानी: लॉकडाउन के दौरान भिवानी में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे ओवरलोड वाहनों की अब खैर नहीं है, क्योंकि ओवरलोड वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए खुद एसडीएम सिंघम स्टाइल में देर रात सड़कों पर उतरने लगे हैं. वहीं एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
सड़कों पर उतरे एसडीएम, नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
एक तरफ कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन व पुलिस लॉकडाउन की पालना करवाने में लगी हुई है. वहीं ऐसे में दूसरी तरफ कुछ वाहन चालक इसका फायदा उठाते हुए देर रात ओवरलोड वाहन लेकर चलते हैं. खास बात ये है कि ये वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए शहर को क्रॉस करते हैं. इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो एसडीएम महेश कुमार देर रात सड़कों पर उतर गए.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 4.0: भिवानी में ऑड ईवन के तहत खुलेंगे बड़े बाजार
एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि रात के अंधेरे में ये ओवरलोड वाहन एक तरफ जहां सड़क हादसों का कारण बनते हैं. वहीं दूसरी तरफ बिजली के तार व ट्रांसफॉर्मर को तोड़ डालते हैं, जिससे शहर में बिजली सप्लाई भी बाधित होती है. आज पांच ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया जिन पर नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया जाएगा. ये विशेष अभियान उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश पर चलाया गया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा.