भिवानी: कोरोना के कहर को भापते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन को स्थिति को नियंत्रण करने में खासी दिक्कतें आ रहीं है. वहीं पुलिस के जवान दिन – रात की परवाह किए बिना 24 घंटे लोगों की सेवा में खड़े हुए हैं.
वहीं भिवानी में कोरोना के खिलाफ के खिसाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं की सुरक्षा के लिए भिवानी एसपी संगीता कालिया ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए कहा हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस प्रत्येक चौक चौराहे पर जाकर कर्मचारियों की जांच कर रही है. कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर श्रीभगवान की निगरानी में सभी सभी पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
पुलिस इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने बताया कि इस संकट की घङी में एसपी संगीता कालिया के निर्देश पर चौक चौराहों पर ड्यूटी दे रहे सभी पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करते समय इन कर्मचारियों को अनजान लोगों के संपर्क में आने पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इन सभी के स्वास्थ्य की जांच बेहद जरूरी थी.
वहीं कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच की गई है. उन्होने बताया कि फिलहाल सभी पुलिस कर्मचारी स्वस्थ हैं. डॉक्टर राजेश ने बताया कि हर सप्ताह दो बार सभी पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. ताकि समय रहते समस्या आने पर उसका उपचार किया जा सके.