भिवानी: जिले में गुरुवार को कोरोना के चार नए केस सामने आए. वहीं पांच कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. गुरुवार को नए केस शिव नगर कॉलोनी, बोहरा अस्पताल, बैंक कॉलोनी से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.
जिले में अब तक कोरोना वायरस के 810 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 766 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 38 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना को लेकर अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बुधवार को 169 नए केस सामने आए, 119 स्वस्थ हुए, 2 की मौत
बता दें कि, प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं तो वहीं कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 752 केस दर्ज किए गए. वहीं बुधवार को कोरोना वायरस के 734 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. बुधवार को प्रदेश में रिकवरी रेट 82.91 प्रतिशत रहा. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 6,133 है.