भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के आवेदनों की तिथि बढ़ा दी है. आवेदन की अंतिम तिथि सात सितंबर कर दी है. ये जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पीएचडी के लिए मार्च माह में आवेदन मांगे गए थे. जिनकी अंतिम तिथि 21 अप्रैल थी. कोरोना और लॉकडाउन के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन आवेदनों की अंतिम को सात सितंबर तक बढ़ा दिया है.
विश्वविद्यालय में जूलॉजी की तीन, राजनिति विज्ञान की दो, बायोटेक्नोलॉजी की एक, कैमेस्ट्री की दस, मैनेजमेंट की चार तथा अंग्रेजी की दो सीटों सहित कुल 22 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. सभी सत्यापित दस्तावेजों सहित अपना आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक संबंधित विभाग में जमा करवा सकते हैं.
ऋषि शर्मा ने बताया कि निधार्रित शेड्यूल एवं विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएलयू डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आगामी समय में जल्द ही विश्वविद्यालय शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?