भिवानी: भिवानी में किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिन किसानों की खरीफ की औसतन से कम पैदावार हुई थी. उनके नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा 75 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. ये राशि किसानों के खातों में शीघ्र ही डाल दी जाएगी.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि 75 करोड़ रुपये की राशि में 35 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर की जा चुकी है. वहीं 40 करोड़ रुपये सरकार ने अभी मंजूर किए हैं.
उन्होंने बताया कि जिन किसानों की औसतन पैदावार से कम फसल हुई है. उन्हें खाते में सरकार द्वारा ये रुपये भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि करोंड़ों रुपये की राशि मंजूर कर सरकार ने किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए गंभीर और वचनबद्ध है.
कृषि मंत्री ने बताया कि रबी की फसल में ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी जल्द ही करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रयासरत है. किसान को समय पर बीज, खाद, दवाई और समुचित बिजली-पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसान की आय दोगुनी हो और किसान का जीवन खुशहाल हो. जिसके चलते किसान सभी प्राणी का पेट भरता रहे. उन्होंने कहा कि किसान की वजह से ही आज देश में अन्न के भंडार भरें हैं. यदि किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश संपन्न नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे भी किसानों पर ही निर्भर हैं. साथ ही सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. किसान की मेहनत बेहार नही जाने दी जाएगी. उन्होने बताया कि वे स्वयं भी फसल खरीद कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं.