भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) भैतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा नकल के 148 मामले दर्ज किए गए. ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 12 सुपरवाईजर ड्यूटी से रिलीव किए गए.
ये जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. जहां नकल के 4 केस पकड़े और परीक्षा केन्द्र लोहारी जाटु-3 पर नियुक्त पर्यवेक्षक शिव कुमार और संस्कृत प्रवक्ता कुंगड़ को परीक्षा ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी और हिसार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान नकल के 2 केस पकड़े गए. उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उड़नदस्तों द्वारा नकल के 142 मामले दर्ज किए गए हैं.
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष एंव सचिव ने प्रदेश के परीक्षार्थियों को परीक्षाओं में नकल और अनुचित साधनों के उपयोग नहीं करने के लिए नसीहत दी है. साथ ही अभिभावकों एवं पंचायतों से नकल-रहित परीक्षाओं का सफल संचालन करवाने में सक्रिय सहयोग देने की पुरजोर अपील की है.
ये भी पढ़ें- CORONA से लड़ने के लिए कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग ने बनाए 2 आइसोलेशन वार्ड