ETV Bharat / city

अंबाला में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 5

प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. दिन प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अंबाला में कोरोना के दो नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5 हो गई है. दो नए संक्रमित मरीज तबलीगी मरकज के बताए जा रहे हैं

Two new cases of Corona came in Ambala
Two new cases of Corona came in Ambala
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:03 AM IST

अंबाला: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना की रोखथाम के लिए प्रयास किए जा रहें हैं. लेकिन कोरोना के मरीजों का आकड़ां लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अंबाला जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंबाला में पहले तीन मामले थे. लेकिन दो नए मामले आने के बाद अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है.

बताया जा रहा है कि दो नए कोरोना संक्रमित मरीज तबलीगी मरकज से आए हुए लोग हैं. इस बात की आधिकारिक पुष्टि अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने की. उन्होंने बताया दोनों संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से अंबाला आए थे. जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.अंबाला जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई हैं.

सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस की मदद से एक स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. जिसके तहत 87 तबलीगी मरकज से आए हुए व्यक्तियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. जिसमें से दो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही दो और तबलीगी जमात के व्यक्तियों के रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

फिलहाल जिन जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन दोनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही जिन 2 जमातियों कि रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है. लेकिन कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेश के बाद भी बेवजह सड़कों पर देखने को मिल रहें हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.

अंबाला: देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना की रोखथाम के लिए प्रयास किए जा रहें हैं. लेकिन कोरोना के मरीजों का आकड़ां लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अंबाला जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंबाला में पहले तीन मामले थे. लेकिन दो नए मामले आने के बाद अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है.

बताया जा रहा है कि दो नए कोरोना संक्रमित मरीज तबलीगी मरकज से आए हुए लोग हैं. इस बात की आधिकारिक पुष्टि अंबाला के सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने की. उन्होंने बताया दोनों संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से अंबाला आए थे. जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.अंबाला जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई हैं.

सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस की मदद से एक स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. जिसके तहत 87 तबलीगी मरकज से आए हुए व्यक्तियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. जिसमें से दो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही दो और तबलीगी जमात के व्यक्तियों के रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

फिलहाल जिन जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन दोनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही जिन 2 जमातियों कि रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है. लेकिन कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेश के बाद भी बेवजह सड़कों पर देखने को मिल रहें हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.