अंबाला: नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने बुधवार को नगर निगम अंबाला सदर चौक से झाड़ू उल्टा करके जुलूस निकाला. अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया. बीती 7 जुलाई को हरियाणा के निगम कर्मचारियों ने स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के घर का घेराव किया था.
'सरकार अपना रही अड़ियल रवैया'
नगरपालिका कर्मचारी संघ के उप प्रधान सेवाराम बोहत ने बताया कि ये झाड़ू प्रदर्शन हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है और अपना अड़ियल रवैया अपना रही है. उन्होंने बताया कविता जैन ने भी कर्मचारियों को कोई ठोस रास्ता नहीं दिखाया और न ही कोई आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कविता जैन ने भी अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद फैसला लेने को कह दिया.
'मांगें न पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन'
वहीं नाराज कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा. तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
कर्मचारियों की मांगें:
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना
- ठेका प्रथा को खत्म करना
- पुरानी पेंशन बहाल की जाए