अंबाला: गृहमंत्री अनिल विज द्वारा लगाए जनता दरबार में आज यमुनानगर से कुछ शिकायतकर्ता आये. उन्होंने शिकायत दी कि हरियाणा के शिक्षामंत्री के पूर्व पीएसओ द्वारा 5-5 लाख रुपये लेकर नौकरी लगवाने के लिए लिये लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कहीं नौकरी नहीं लगवाई गई.
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उस समय में हरियाणा विधानसभा में स्पीकर रहे कवरपाल गुर्जर के पीएसओ ने नौकरी लगवाने के नाम से पैसे लिए थे लेकिन न ही उनकी नौकरी लगी और न ही उनके पैसे वापस मिले जिसकी शिकायत उन्होंने यमुनानगर थाने में भी दर्ज करवाई हुई है और सीएम विंडो पर भी शिकायत दी है लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई.
शिकायत को लेकर कोई भी कार्रवाई ना होने से नाराज ये लोग आज अनिल विज के दरबार में आये और उन्हें शिकायत भी दी. उन्होंने कहा कि अनिल विज ने उन्हें कारवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि ये मामला लगभग दो-तीन साल पुराना है जिस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उनकी शिकायत को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को जांच के लिए भेज दिया है. विज ने कहा कि उनके पास जो भी शिकायतें आई थी सभी पर कारवाई के लिए आगे भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज