अंबाला: पंचकूला, सोनीपत और अंबाला नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जिसमें पंचकूला में बीजेपी, सोनीपत में कांग्रेस और अंबाला में जन चेतना पार्टी ने मेयर पद पर कब्जा किया. इसके अलावा धारूहेड़ा उकलाना और शाहपुरा में हुए चुनाव के भी नतीजे आ चुके हैं. चुनाव परिणाम को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से खास बातचीत की.
चुनाव में कांग्रेस ने किया अच्छा प्रदर्शन - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये चुनाव पूरी तरह से कांग्रेस के नाम रहा. क्योंकि सोनीपत में कांग्रेस ने 14000 वोटों के भारी अंतर से मेयर पद पर जीत हासिल की है. जबकि पंचकूला में बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ 2000 वोटों से ही जीत मिल पाई है. यहीं से पता चलता है कि कांग्रेस ने इन चुनावों में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है.
चुनाव में बीजेपी के दावों की निकली हवा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अंबाला धारूहेड़ा, सांपला और उकलाना में भी बड़ी जीत हासिल करने का दावा किया था. लेकिन परिणाम आने पर बीजेपी के सभी दावे हवा हो गए. हुड्डा ने कहा कि चुनाव परिणाम पर कृषि कानूनों और किसान आंदोलन का असर भी साफ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: नगर पालिका चेयरपर्सन चुनाव में तीनों जगह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की हार
हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और आंदोलन को खत्म करवा देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस की ओर से एक बैठक भी बुलाई जा रही है. जिसमें आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी.