अंबाला: हरियाणा में गेंहू की फसल की कटाई लॉक डाउन के बीच शुरू हो गई है. ऐसे में सरकार ने भी किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. वहीं इस बार मंडियों में फसल की खरीद के दौरान सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की रहेगी.
इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा की सभी मंडियों के साथ अन्य संस्थान भी फसल खरीद के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं. विज का दावा है कि सरकार किसान की फसल का एक एक दाना खरीदेगी.
वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए फसल खरीद के दौरान मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखना होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की भी पालना करनी होगी. हरियाणा सरकार किसान की सारी फसल खरीदकर उसे कोई नुकसान नहीं होने देगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक