अंबाला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बनें. लेकिन इन सबके बावजूद उनके अपने ही गृह जिले में इस सत्र में डेंगू के 222 मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो व्यक्तियों की डेंगू से मौत की पुष्टि अंबाला सिविल सर्जन ने की है.
ओफ्फिसिएटिंग सिविल सर्जन डॉक्टर पूनम जैन ने बताया कि इस सत्र के दौरान जुलाई 2019 से लेकर अभी तक डेंगू के 222 मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो मामलों के अंदर मरीजों की मौत भी हुई है.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले अंबाला जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हुसैनी गांव से आए हैं. वहां से लगभग 19 मामले डेंगू के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश स्तर की टीम गठित की गई और वहां जाकर मौके का मुआयना किया गया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा का विशेष सत्र: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, सदन के पटल पर रखी CAG रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए और लोगों को डेंगू के प्रति सतर्क रहने के उपायों के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया है.