अंबाला: गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने रेवड़ियां बांटनी शुरू कर दी है. बीते दिनों गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था. संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने मंच से आठ बड़ी घोषणाएं की. इन घोषणाओं में राहुल गांधी ने आम जनता से महंगाई और बेरोजगारी को दूर करने की बात कही. साथ ही आम जन को दामों में छूट और सब्सिडी देने के साथ ही किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की है.
राहुल गांधी की गुजरात रैली पर अनिल विज ने तंज (Anil Vij comment on Rahul Gandhi) कसा है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को रेवड़ियां बांटनी बंद करनी चाहिए और अगर बांटनी ही है तो पूरा बजट पेश करें. अनिल विज ने कहा कि जनता ये जान सके कि ये मुफ्त खोरी जो बांटी जा रही है ये दी भी जाएगी या नहीं. जनता के सामने पूरा रिकॉर्ड रखें, खाली अपनी घोषणाएं मत रखें.
2 दिन लगेगा विज का जनता दरबार: इसी के साथ गृहमंत्री अनिल विज ने जनता दरबार (Anil Vij Janata Darbar) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब उनका जनता दरबार हफ्ते में दो दिन लगेगा. बता दें कि अंबाला में गृहमंत्री का प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगता है. अंबाला में जनता दरबार लगने पर प्रदेश भर से हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.
भारी संख्या में लोगों की शिकायतें आने के चलते गृहमंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाने के लिए दो दिन को तय किया है. अनिल विज ने कहा कि वह बुधवार को अंबाला छावनी के विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे. भीड़ में लोगों को कठनाई होती थी जिसके कारण बुधवार को रेस्ट हॉस्ट में अंबाला छावनी (Ambala Cantonment Rest Host) के लोगों की समस्या को सुना जाएगा और अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा. इसके साथ ही ऑन द स्पोर्ट डिसिशन भी लिए जाएंगे.