अंबाला: बीते लगभग 2 महीनों में अंबाला में कई गोलीकांड हो चुके हैं, लेकिन कानून के रखवाले बदमाशों पर लगाम कसने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला शहर में दिन दिहाड़े फायरिंग करने का सामने आया. जिसमें बदमाशों ने युवकों पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया.
इस हमले में दो युवक घायल हो गए. मामले में घायल युवक की मानें तो बदमाशों ने पहले हवाई फायर किए और फिर पीड़ित युवकों द्वारा फायरिंग की गवाही देने पर उनकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर धमकाने के बाद उनसे मारपीट शुरू कर दी. बहरहाल मामले में अंबाला पुलिस ने कार्रवाई तो शुरू कर दी है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई बन्द दरवाजों के पीछे करती नजर आई.
ये भी पढ़ें: पार्क में मिलने गई छात्रा को कार में ले गए युवक, बेहोशी की हालत में फेंका, गिरफ्तार
वहीं जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. उसे भी पुलिस कैमरों के सामने लाने से बचती दिखी. घायल युवक इस मामले में बदमाशों के नाम भी बता रहे हैं लेकिन पुलिस अभी तक केवल एक युवक को ही शक के आधार पर हिरासत में लेने की बात कह रही है.
वारदात के बाद हिरासत में लिए गए युवक से 2 घंटे बन्द दरवाजों के पीछे पूछताछ करने के बाद बाहर आए डीएसपी से मीडिया ने सवाल किया तो जनाब जांच और पूछताछ की बात कहकर ये कहते नजर आए कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और घायल के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा