अंबाला: जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की सराहनीय पहल पर जिले में जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नाममात्र की दर पर डिस्पोजल डिब्बों में भोजन मिल सकेगा. इस कार्य को लेकर जिले के छह ब्लॉकों में खाना वितरित करने वाले प्रतिनिधियों के साथ बात भी हो चुकी हैं और उन्होंने इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही है.
उपायुक्त ने बताया कि होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव कुछ ऐसे मरीज भी होते हैं जिनके अन्य परिवार के सदस्य भी इस संक्रमण का शिकार हो जाते हैं. ऐसे समय में इन लोगों को भोजन के लिए कोई दिक्कत ना आए इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए खाना वितरण करने वाले प्रतिनिधियों के साथ बात की है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हरियाणा में हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद
उन्होंने कहा कि ये प्रतिनिधि कम रेट पर सम्बंधित कोरोना मरीज के घर तक डिस्पोजल डिब्बों में भोजन उपलब्ध करवाने का काम करेंगे. उपायुक्त ने ये भी बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की 65 टीमों द्वारा जो व्यक्ति होम आइसोलेट हैं उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जा रही है. जांच के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, बुखार के साथ-साथ अन्य जरूरी जांच करते हुए उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को ब्लॉक वाइज एक पेम्पलेट भी दिया जा रहा है, जिस पर खाना वितरण करने वाले प्रतिनिधियों का पूरा ब्यौरा दिया गया है, जिसमें मोबाइल नम्बर भी अंकित है और उस पर भोजन संबंधी मूल्य भी अंकित हैं. इस पेम्पलेट के माध्यम से सम्बंधित कोरोना संक्रमित मरीज अपनी सुविधा अनुसार भोजन के लिए खाना वितरण प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकता है. खाना प्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बरों पर सुबह के समय 10 से 12 व शाम को 5 से 7 बजे तक खाने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन