अंबाला: सब्जी मंडी के सामने स्थित रवि मारुति सर्विस स्टेशन में आज सुबह अचानक आग लग गई. सर्विस स्टेशन में आग देखकर सब्जी व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
फल की दूकान लगाने वाले हनी ने बताया कि वो सुबह-सुबह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी उन्होंने देखा कि सर्विस स्टेशन से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब आग नहीं बुझी तब उन्होंने सब्जी मंडी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने के कुछ समय बाद सर्विस स्टेशन के मालिक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर आग लगने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.
मौके पर पहुंचे लाल कुर्ती पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सर्विस स्टेशन में आग लग गई है. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को फोन किया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट के चलते लगी हो.
इसे भी पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गाय चरा रहे युवक को लगा करंट