अंबाला: देश भर में आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. अंबाला में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मंच से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
वहीं मंच से अपने संबोधन के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाले देश के वैज्ञानिकों को भी सलाम किया और कहा कि आज भारत ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मदद पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर परेड में दिखाई दी अलग-अलग झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह कौ दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंच से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जिक्र अपने अभिभाषण में किया और सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.