ETV Bharat / city

चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध - लॉकडाउन का चौकीदारों पर असर

अंबाला के कपड़ा मार्केट में चौकीदार बिना सैलरी के लॉकडाउन के बाद भी पहरेदारी कर रहे थे. ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद स्थानीय विधायक ने चौकीदारों की सुध ली.

assem goyal distributed hand santizer
चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:15 PM IST

अंबाला: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में लॉकडाउन के दौरान भी दुकानों की पहरेदारी कर रहे चौकीदारों को विधायक की ओर से मदद दी गई है. ये चौकीदार लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी दुकानों की 24 घंटे रखवाली कर रहे थे, लेकिन उनके पास ना तो सैलरी थी और ना ही खाने के लिए पैसे.

ईटीवी भारत ने चौकीदारों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर कपर संज्ञान लेते हुए विधायक असीम गोयल ने चौकीदारों को राशन और हैंड सैनिटाइजर भेंट किए. साथ ही इस दौरान विधायक ने चौकीदारों को आगे हर संभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया.

चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध

विधायक असीम गोयल ने बताया कि अंबाला शहर के बाजार में चौकीदार 24 घंटे अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते उन्हें सैलरी नही मिली थी. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी हो रही थी. मामले पर संज्ञान लेते हुए चौकीदारों को राशन दिया गया. विधायक असीम गोयल ने बताया कि जहां भी जरूरतमंद लोगों को राशन और किसी सामान की जरूरत होगी तो उन्हें भी पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोनाः मालिक घर में बंद, दुकानों की रखवाली कर रहे चौकीदार

लॉकडाउन का चौकीदारों पर क्या असर पड़ रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में तैनात चौकीदारों से बात करने पहुंची थी. इस दौरान चौकीदारों ने बताया था कि यहां पर लगभग 3500 से 4000 दुकानें हैं. लॉकडाउन के चलते उन्हें 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसके अलावा चौकीदारों ने ये भी बताया था कि उनका राशन भी लगभग खत्म हो चुका है और अब वो कभी लंगर से पेट भर रहे हैं तो कभी भूखे पेट ही सो रहे हैं.

अंबाला: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में लॉकडाउन के दौरान भी दुकानों की पहरेदारी कर रहे चौकीदारों को विधायक की ओर से मदद दी गई है. ये चौकीदार लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी दुकानों की 24 घंटे रखवाली कर रहे थे, लेकिन उनके पास ना तो सैलरी थी और ना ही खाने के लिए पैसे.

ईटीवी भारत ने चौकीदारों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर कपर संज्ञान लेते हुए विधायक असीम गोयल ने चौकीदारों को राशन और हैंड सैनिटाइजर भेंट किए. साथ ही इस दौरान विधायक ने चौकीदारों को आगे हर संभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया.

चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध

विधायक असीम गोयल ने बताया कि अंबाला शहर के बाजार में चौकीदार 24 घंटे अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते उन्हें सैलरी नही मिली थी. जिसके चलते उन्हें खासी परेशानी हो रही थी. मामले पर संज्ञान लेते हुए चौकीदारों को राशन दिया गया. विधायक असीम गोयल ने बताया कि जहां भी जरूरतमंद लोगों को राशन और किसी सामान की जरूरत होगी तो उन्हें भी पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़िए: कोरोनाः मालिक घर में बंद, दुकानों की रखवाली कर रहे चौकीदार

लॉकडाउन का चौकीदारों पर क्या असर पड़ रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में तैनात चौकीदारों से बात करने पहुंची थी. इस दौरान चौकीदारों ने बताया था कि यहां पर लगभग 3500 से 4000 दुकानें हैं. लॉकडाउन के चलते उन्हें 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसके अलावा चौकीदारों ने ये भी बताया था कि उनका राशन भी लगभग खत्म हो चुका है और अब वो कभी लंगर से पेट भर रहे हैं तो कभी भूखे पेट ही सो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.