अंबाला: भारतीय जनता पार्टी के अंबाला सिटी विधानसभा सीट से प्रत्याशी असीम गोयल ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के समर्थकों पर बीजेपी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप लगाया है. असीम गोयल अंबाला सिटी कपड़ा मार्केट में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां पर उन्होंने चौधरी निर्मल सिंह के कार्यकर्ता पर धमकी देने का आरोप लगाया और एक ऑडियो सुनाया.
ऑडियो सुन कर लगाया आरोप
असीम गोयल ने एक फोन रिकॉर्डिंग के जरिए भरी सभा में सबको आजाद उम्मीदवार चौधरी निर्मल सिंह के कार्यकर्ता सोहन सिंह उर्फ काला द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राकेश मेहता को फोन पर धमकी देने का कथित ऑडियो सुनाया. जिसमें कथित तौर पर आजाद उम्मीदवार चौधरी निर्मल सिंह के कार्यकर्ता सोहन सिंह उर्फ काला भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राकेश मेहता को चौधरी निर्मल सिंह के पुतले फूंकने पर कड़ा एतराज जताते हुए आगामी 24 तारीख के बाद देखने की बात कही.
असीम ने साधा निर्मल सिंह पर निशाना
इस पर असीम गोयल ने कहा कि चौधरी निर्मल सिंह कई बार विधायक एवं मंत्री जैसे पदों पर रह चुके हैं और उनकी राजनीति कोर्ट कचहरी से शुरू होती है और कोर्ट कचहरी पर ही खत्म होती है क्या अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र की जनता ऐसे उम्मीदवार को वोट देगी.
पुलिस में शिकायत दर्ज
वहीं इस मामले की एफआईआर अंबाला शहर के बलदेव नगर थाने में दर्ज करवा दी जा चुकी है और पुलिस मामले की कार्रवाई जांच कर रही है.
निर्मल सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में
गौरलतब है कि अंबाला सिटी से मौजूदा विधायक असीम गोयल का मुकाबला कांग्रेस के बागी नेता नेता निर्मल सिंह से है. वो अंबाला सिटी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने मरी हुई चुहिया से की सोनिया गांधी की तुलना, भड़की कांग्रेस