अंबाला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कुमारी सैलजा से कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर किसानों और गरीबों के लोन माफ करेगी.
कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री- अनिल विज
इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है और हर चुनाव से पहले झूठे वादे करके आज तक लोगों को गुमराह करती रही है, लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं. लोग इनकी बातों में आने को तैयार नहीं हैं.
कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली- अनिल विज
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा न करने को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में बड़ी भयंकर लड़ाई है. इसलिए नाम नहीं तय कर पा रहे हैं. बाद में इनको मौका मिलना नहीं है.क्योंकि उनकी सरकार नहीं बन रही है. इसलिए कांग्रेस अपनी लड़ाई को बचाने के लिए किसी का नाम नहीं ले रही है.
सैलजा ने कर्ज माफी की बात कही
आपको बता दें कि हाल ही में कुमारी सैलजा ने कहा है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों और किसानों का कर्ज माफ करेगी. बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र का ऐलान नहीं किया है.
गौरतलब है कि हरियाणा से विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी. कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी थी.
ये भी पढ़ें- अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन