अंबाला: कोरोना अपने पैर तेजी से पसारता जा रहा है. नतीजतन, प्रदेश में ढेर सारी हिदायतों के साथ नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अब अंबाला छावनी में हाल ही में आमजन के लिए खोले गए सुभाष पार्क को भी गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशों पर बंद कर दिया गया है.
अंबाला में कोरोना अपने पैर तेजी से पसारता जा रहा है. जिसे देखते हुए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि हाल ही अनिल विज ने इस पार्क का उद्घाटन किया था.
ये भी पढ़िए: रोहतक PGI के निदेशक और दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स बोले- कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
शाम को पार्क में एंट्री बंद
अनिल विज ने कहा कि शाम के समय हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आ रहे हैं, जिससे कोरोना फैलना का खतरा बना रहता है, इसलिए हमने सुभाष पार्क को अनिश्चितकाल के लिए बंद करवा दिया है. आदेशों की पालना सख्ती से करवाने के लिए पुलिस भी सुभाष पार्क के बाहर तैनात रहेगी. हालांकि, विज ने कहा कि सुबह के समय बहुत कम लोग पार्क में आते हैं, इसलिए सुबह के समय पार्क खुला रहेगा.