अंबाला: नगर पालिका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मुख्य मांगे ठेका प्रथा को समाप्त करना, कर्मचारियों को पक्का करना शामिल है. कर्मचारियों और सरकार के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. जिसको लेकर कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन जारी है.
नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी सरकार से मांग है कि समय रहते ठेका प्रथा को समाप्त करें और सभी प्रकार के कर्मचारियों को पेरोल पर करें. साथ ही अनुबंधित आधार और दैनिक वेतन कर्मचारियों को पक्का करें.
राजेंद्र कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते हुए उनकी मांगों को नहीं माना तो वो 13, 14, 15 अक्टूबर को जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे. उनका कहना है कि अगर तब भी सरकार नहीं जागी तो वो 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे.
ये भी पढ़ें: सोहना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी हुए घायल