अंबाला: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला अंबाला से सामने आया है, जहां एसटीएफ ने दो युवकों को 60 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में एक बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान का बेटा अमित भी शामिल है. लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है. फिलहाल ये जांच का विषय बना हुआ है.
एसएचओ पड़ाव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी एक होंडा सिटी कार में दिल्ली से अंबाला की तरफ आ रहे थे, इस दौरान इनके कब्जे से 60 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम कलपनाथ है और दूसरे का अमित है जो अंबाला सेक्टर 7 का निवासी बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बीजेपी नेता के बेटे को पंजाब के डेराबसी से 30 ग्राम हीरोइन के साथ पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. इसल दौरान पंजाब पुलिस की सीआईए-2 ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपीत अमित को रिमांड पर लिया था. फिलहाल अमित जमानत पर चल रहा है.
ये भी पढ़िए: सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज
बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्कर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.