अंबाला: कोरोना का कोहराम अभी थमा नहीं है. जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहें है, लेकिन अब चिंता इसलिए भी होने लगी है कि अंबाला में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शनिवार देर शाम अंबाला जिले में एक और मरीज की मौत हो गई. ऐसे अब अंबाला में मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई.
सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि 33 वर्षीय मृतक अंबाला छावनी का रहने वाला था. साथ ही उन्होंने बताया कि अंबाला में शनिवार 12 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए है. इसी के साथ अंबाला में अब तक कुल 832 कोरोना वायरस संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमे से कुल 247 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे में दो और कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें पहला मामला अंबाला शहर विधानसभा इलाके के बलदेव नगर का है जहां 57 वर्षीय व्यक्ति जो बिहार से अपने बेटे की शादी करवाकर आया था और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित था.
वहीं दूसरा मामला नारायणगढ का है जहां से 65 साल के व्यक्ति ने चंडीगढ़ सेक्टर-32 में दम तोड़ा है. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि ये मरीज पहले से ही आंखों और पेट के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.
अब तक 345 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 344 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 251 पुरूष और 93 महिला शामिल हैं. अभी तक गुड़गांव में 114, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 25, रोहतक में 18, पानीपत में 10, रेवाड़ी, अंबाला में 9, पलवल व करनाल में 8-8, हिसार में 7, भिवानी व झज्जर में 5-5, जींद में 4, यमुनानगरव फतेहाबाद में 2-2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग