अंबाला: इस मुहिम के तहत प्रशासन ने जिलेभर में 15 टन प्लास्टिक इक्क्ठा करने में सफलता हासिल की है. अब इस प्लास्टिक को प्रशासन ने एक कंपनी को भेज दिया है जो इस वेस्ट प्लास्टिक से गैस बनाएगी. इसी कड़ी में आज अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार ने प्लास्टिक से भरी एक ट्रॉली और ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि 'प्लास्टिक दो चावल लो' मुहिम की शुरुआत अंबाला के उपायुक्त ने 6 नवंबर को अंबाला शहर से की थी. इस मुहिम के तहत अंबाला प्रशासन ने कुल 15 टन वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा करने में सफलता हासिल की है जिससे ये स्पष्ट होता है कि अंबाला उपायुक्त द्वारा शुरू की गई ये मुहीम सफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ेंः अब हाई क्वालिटी कैमरे करेंगे दादरी की रखवाली, वायरलैस CCTV लगाने की तैयारी में प्रशासन
इस मुहिम पर बात करते हुए उपायुक्त अंबाला ने बताया कि इस मुहिम में प्लास्टिक लाने वालों को प्लास्टिक के वजन के बराबर चावल दिए गये थे. मुहिम की सफलता को देखते हुए अब इसे गांवों में भी शुरू किया जायेगा.
इस प्लास्टिक को शहर से बाहर ले जाकर गैस में तब्दील कर उससे बिजली बनाई जाएगी. वेस्ट प्लास्टिक लेकर जाने वाली कंपनी की मानें तो एक प्रॉसेस के तहत प्लास्टिक को पहले गैस में तब्दील किया जायेगा फिर इसे ग्रिड में भेजकर बिजली बनाई जाएगी.
प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए अंबाला में शुरू की ये मुहिम तो कामयाब साबित हुई है. अगर ऐसी ही मुहिम पूरे हरियाणा और देश में भी शुरू की जाए वो दिन दूर नहीं जब भारत देश प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान