नई दिल्ली: अगर आप निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ओर से अमृत कलश योजना लॉन्च की गई थी, जिसको अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक आ गई है. एसबीआई ने 12 अप्रैल 2023 को अमृत कलश योजना को शुरू किया था, जिसको अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है. इसे सीमित समय के लिए शुरू किया गया था. इसमें भारतीय और एनआरआई दोनों निवेश कर सकते हैं. अगर आप छोटी अवधि के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं तो 400 दिनों की एसबीआई अमृत कलश योजना बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. यह एक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजना है, जो कम समय में भी जमा राशि पर बेहतर ब्याज देती है. लेकिन अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले ही इसमें निवेश करना होगा क्योंकि इसमें निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.
इस स्किम में निवेश से मिलते इतने ब्याज
बता दें कि एसबीआई की इस एफडी स्कीम में निवेशकों को 7.10 फीसदी की ब्याज दर मिल सकती है. यह किसी भी एसबीआई एफडी के लिए सबसे अधिक ब्याज दर है. अमृत कलश योजना के तहत आप अधिकतम 2 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं. 400 दिन यानी 1 साल और 35 दिन के बाद आपकी स्कीम मैच्योर हो जाएगी और आपको अपना पैसा ब्याज समेत वापस मिल जाएगा.
कैसे करे निवेश?
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग या एसबीआई योनो ऐप की मदद ले सकते हैं. इस स्कीम में आपको प्री-मैच्योर निकासी और लोन की सुविधा भी मिलती है. यानी अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी से पहले रकम निकालना चाहता है तो उसे इसकी इजाजत है.