ETV Bharat / business

डोम्स इंडस्ट्रीज के निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, लिस्ट हुआ पेंसिल बनाने वाली कंपनी का IPO - IPO of pencil manufacturing company got listed

DOMS इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बुधवार यानी 20 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की, क्योंकि किफायती हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बीएसई पर 790 रुपये के निर्गम मूल्य से 77.20 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. पढ़ें पूरी खबर... (Domes Industries, Domes Industries ipo listed, Domes Industries share price, Domes Industries issue price)

Domes Industries ipo listed
DOMS इंडस्ट्रीज
author img

By PTI

Published : Dec 20, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 11:34 AM IST

नई दिल्ली : पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर अपने 790 रुपये के निर्गम मूल्य पर 77 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 1,400 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 77.21 प्रतिशत से ज्यादा है.

कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ी
वहीं, बाद में बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में कंपनी का मार्केट वैल्यू 8,622.14 करोड़ रुपये था. डोम्स इंडस्ट्रीज के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 93.40 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 850 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750-790 रुपये प्रति शेयर था.

तीन दिवसीय IPO शुक्रवार को हुआ था बंद
स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का तीन दिवसीय आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ. हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के जरिए केवल 350 करोड़ रुपये जुटाए क्योंकि बाकी हिस्सा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था. तीन दिनों में DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, तीसरे दिन डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 99.34 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे यह प्लाजा वायर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के बाद 2023 के सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड आईपीओ में से एक बन गया.

साल सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया IPO
DOMS इंडस्ट्रीज के 1,000 करोड़ से अधिक के आईपीओ के लिए, यह साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया आईपीओ है. वहीं, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए, DOMS इंडस्ट्रीज को 65,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगी है. DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत हिस्से को ऑफर पर शेयरों की तुलना में 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल भाग को 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

ये भी पढ़ें-

DOMS इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे इस दिन लिस्ट, जानें कब होगा

शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ, सेंसेक्स में 381अंकों की बढ़त

नई दिल्ली : पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर अपने 790 रुपये के निर्गम मूल्य पर 77 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी का शेयर 1,400 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 77.21 प्रतिशत से ज्यादा है.

कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ी
वहीं, बाद में बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में कंपनी का मार्केट वैल्यू 8,622.14 करोड़ रुपये था. डोम्स इंडस्ट्रीज के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 93.40 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ में 350 रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 850 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 750-790 रुपये प्रति शेयर था.

तीन दिवसीय IPO शुक्रवार को हुआ था बंद
स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का तीन दिवसीय आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ. हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के जरिए केवल 350 करोड़ रुपये जुटाए क्योंकि बाकी हिस्सा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था. तीन दिनों में DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, तीसरे दिन डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 99.34 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे यह प्लाजा वायर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के बाद 2023 के सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड आईपीओ में से एक बन गया.

साल सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया IPO
DOMS इंडस्ट्रीज के 1,000 करोड़ से अधिक के आईपीओ के लिए, यह साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया आईपीओ है. वहीं, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए, DOMS इंडस्ट्रीज को 65,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगी है. DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत हिस्से को ऑफर पर शेयरों की तुलना में 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल भाग को 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

ये भी पढ़ें-

DOMS इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे इस दिन लिस्ट, जानें कब होगा

शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ, सेंसेक्स में 381अंकों की बढ़त

Last Updated : Dec 20, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.