सोनीपत: शनिवार को सोनीपत में कोरोना वायरस के 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 212 को पार गया है. सर्वाधिक पॉजिटिव मामले खरखौदा से मिले है.
खरखौदा के गांव फिरोजपुर बांगर से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत जिला में शनिवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के 13 नए मामले दर्ज किये गये हैं. अब सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 212 हो गया है.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 13 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें एक महिला भी शामिल है. उन्होंने कहा कि नए पॉजिटिव केसों में सर्वाधिक मामले फिरोजपुर बांगर के हैं. अकेले खरखौदा शहर के गांव फिरोजपुर बांगर में 6 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को ही कोरोना के 5 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. आज ही सोनीपत में एक 65 साल की महिला की मौत भी हो चुकी है. सोनीपत में कुल दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं.