ETV Bharat / briefs

रोहतक पीजीआई में समाज सेवी ने दान की 50 पीपीई किट - Samaj Sevi donate PPE Rohtak

रोहतक पीजीआई में समाज सेवी रमेश अहलावत ने PPE किट दान की है. उन्होंने कोरोना वॉरियर को 55 पीपीई किट दान की है इससे पहले भी वो 200 पीपीई किट दे चुके हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना वॉरियर की मदद करने के लिए आगे आने को कहा है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:55 PM IST

रोहतक: कोरोना महामारी के इस संकट में कोरोना वॉरियर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. पीजीआई में ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर की फिक्र करने वालो की भी कमी नही है. समाज सेवियों ने कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे स्टाफ के लिए PPE किट दान की है. समाज सेवियों ने 250 से ज्यादा किट देकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है.

समाज सेवी ने 50 पीपीई किट दान की

पीपीई किट मिलने के बाद डॉक्टरों ने भी समाजसेवियों का धन्यवाद करते हुए और लोगों को आगे आने का आग्रह किया है. पीजीआई के कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले स्टाफ के लिए प्रसिद्ध समाज सेवी रमेश अहलावत ने PPE किट दान की है, जो पीजीआई के मानकों के अनुरूप है. रमेश अहलावत ने 55 PPE किट दान की, जबकि इससे पहले भी रमेश अहलावत 200 के करीब किट दान की थी.

पहले भी किया था दान

प्रसिद्ध समाज सेवी ने शनिवार को पीजीआई के डायरेक्टर रोहतास यादव को ये किट सौपी है. इससे पहले डॉ. वरुण अरोड़ा के आह्वान पर कोविड-19 से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी को एक लाख रुपये का चेक समाज सेवी और उद्योगपति राजेश जैन ने दिया था. वही दूसरी ओर PPE किट दान करने वाले समाज सेवी रमेश अहलावत ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोगों को आगे आना चाहिए.

लोगों से मदद का किया आग्रह

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी आगे है. इसलिए उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 55 पीपीई किट दान की गई है. इससे पहले रमेश अहलावत ने करीब 200 से ज्यादा पीपीई किट दी थी.

रोहतक: कोरोना महामारी के इस संकट में कोरोना वॉरियर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. पीजीआई में ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर की फिक्र करने वालो की भी कमी नही है. समाज सेवियों ने कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे स्टाफ के लिए PPE किट दान की है. समाज सेवियों ने 250 से ज्यादा किट देकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है.

समाज सेवी ने 50 पीपीई किट दान की

पीपीई किट मिलने के बाद डॉक्टरों ने भी समाजसेवियों का धन्यवाद करते हुए और लोगों को आगे आने का आग्रह किया है. पीजीआई के कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले स्टाफ के लिए प्रसिद्ध समाज सेवी रमेश अहलावत ने PPE किट दान की है, जो पीजीआई के मानकों के अनुरूप है. रमेश अहलावत ने 55 PPE किट दान की, जबकि इससे पहले भी रमेश अहलावत 200 के करीब किट दान की थी.

पहले भी किया था दान

प्रसिद्ध समाज सेवी ने शनिवार को पीजीआई के डायरेक्टर रोहतास यादव को ये किट सौपी है. इससे पहले डॉ. वरुण अरोड़ा के आह्वान पर कोविड-19 से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी को एक लाख रुपये का चेक समाज सेवी और उद्योगपति राजेश जैन ने दिया था. वही दूसरी ओर PPE किट दान करने वाले समाज सेवी रमेश अहलावत ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोगों को आगे आना चाहिए.

लोगों से मदद का किया आग्रह

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी आगे है. इसलिए उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 55 पीपीई किट दान की गई है. इससे पहले रमेश अहलावत ने करीब 200 से ज्यादा पीपीई किट दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.