अंबाला: हरियाणा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 मई को छठे चरण में मतदान होना है. प्रियंका गांधी के स्टार प्रचारक के तौर पर अंबाला पहुंचने पर मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. ऐसे में ईटीवी के संवाददाता रवि चंदेल ने इनेलो प्रत्याशी रामपाल बाल्मिकी से खास बातचीत की.
रामपाल बाल्मिकी ने ईटीवी को बताया कि वे किसान, रोजगार, व्यापारी और मजदूरों के हितों के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रतन लाल कटारिया और कुमारी सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का हर जगह विरोध हो रहा है.
बाल्मिकी ने कहा कि अब अंबाला की जनता विकल्प ढूंढ रही है. वहीं स्टार प्रचारकों को लेकर पूछे सवाल पर रामपाल बाल्मिकी ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस भले ही रैली कर रही हों, लेकिन इनेलो कार्यकर्ता सीधे जनता से संपर्क साध रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया.