खरखौदा: लॉक डाउन की वजह से अधिकतर लोगों का रोजगार छिन गया है. जिसकी वजह से लोगों को बच्चों की फीस जमा करना भी मुश्किल हो रहा है. अभिभावकों की मुश्किलों को देखते हुए हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने ऐलान किया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक बच्चों की फीस माफ होगी. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने यह भी ऐलान किया है कि इस वर्ष बच्चों से एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी.
इस संबंध में प्रिंसिपल सुमित ने बताया कि खरखौदा शहर के अंदर वीर फाउंडेशन के द्वारा संचालित हैरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि हैरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा की तरफ से जितने भी स्टूडेंट्स उनके स्कूल में पढ़ते हैं. उन सभी की जब तक खरखौदा शहर में लॉकडाउन रहेगा तब तक पूरी फीस माफ की जा रही है और एडमिशन फीस भी माफ कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस मुसीबत की घड़ी में बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान ना हो, इसके लिए डिजिटल क्लासेज चलाई जा रही हैं. श्रीमती सुमित ने बताया कि उनके स्कूल में जितना भी स्टाफ है, उनकी सैलेरी भी नियमित रूप से दी जा रही है.
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते स्कूल प्रशासन ने खरखौदा उपमंडल अधिकारी कुमारी श्वेता सुहाग को फीस माफ करने का ज्ञापन भी सौंप चुके हैं. वहीं हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल खरखौदा ने पूरे लॉकडाउन के दौरान फीस माफ करने का जो कदम उठाया है उसकी सराहना एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग भी कर चुकी हैं.