ETV Bharat / briefs

लावारिस हालात में मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 1:55 PM IST

कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही बरसाती नदी में एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कालका-परवाणू बैरियर के पास मिला शव

पंचकूला: बुधवार शाम को कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही बरसाती नदी में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार नदी के आसपस बनी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने इस शव को देखा. इन लोगों ने शव की सूचना हिमाचल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी कालका पुलिस को दी, क्योंकि नदी कालका पुलिस के सीमा क्षेत्र में आती है. कालका एसएचओ सुरेन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये.

सुरेन्द्र, कालका थानाध्यक्ष

जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि उन्हें परवाणू के एसएचओ से सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम से सफाई कर्मचारियों को बुलवाया. शव करीब पचास फीट गहरे नाले में गिरा हुआ था. जिसे साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.

पंचकूला: बुधवार शाम को कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही बरसाती नदी में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार नदी के आसपस बनी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने इस शव को देखा. इन लोगों ने शव की सूचना हिमाचल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी कालका पुलिस को दी, क्योंकि नदी कालका पुलिस के सीमा क्षेत्र में आती है. कालका एसएचओ सुरेन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये.

सुरेन्द्र, कालका थानाध्यक्ष

जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि उन्हें परवाणू के एसएचओ से सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम से सफाई कर्मचारियों को बुलवाया. शव करीब पचास फीट गहरे नाले में गिरा हुआ था. जिसे साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.


---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Wed 12 Jun, 2019, 21:13
Subject: 12 JUN 2019 DEAD BODY FOUND NEWS KALKA-jayant mothsara
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>






कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/फाइल-FOLDER KALKA 12JUN2019/FEED BY ftp /FILE -2.

SLUG - 12 JUN 2019 DEAD BODY FOUND NEWS KALKA

लावारिश हालात में बरसाती नदी में पड़ा मिला एक व्यक्ति का गला सड़ा शव !

अभी मौत के कारण स्पष्ट नही , हत्या या कोई और कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा !

करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को पचास फूट की गहराई से उपर उठा हॉस्पिटल स्थित शवगृह पहुँचाया !

एंकर – बुधवार शाम को कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही  बरसाती नदी में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।  शव की शिनाख्त नही हो पाई है। जानकारी के अनुसार नदी के आसपस बनी फैक्ट्रीयों में काम करने वाले लोगो ने इसे देेखा की कोई व्यक्ति गिरा पड़ा है, जिसकी जानकारी उन्होने हिमाचल पुलिस को दी जिसके बाद हिमाचल पुलिस मौके पर पहुचीं और पाया कि उक्त नदी कालका पुलिस के सीमा क्षेत्र में आ रही है तो उन्होंने इसकी सुचना कालका पुलिस को दी सूचना पाते ही कालका एसएचओ सुरेन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचें और कार्यवाही में जूट गए। वहीं सीन आफ क्राईम टीम भी जरूरी साक्ष्य इकट्ठा करने पहुचीं। शव करीब सडक से पचास फूट गहराई पर गंदे पानी में डूबा हुआ था जिसतक पहुचंं पाना असान नही था। पुलिस ने नगर-निगम पंचकूला के सफाई कर्मचरीयों को मौके पर बुलाया जिन्होने बड़ी मुश्क्कत कर करीब साढ़े तीन घंटे बाद नाले से निकाल शव को गली सड़ी हालत में निकाल कालका सीएचसी स्थित शवगृह में पहुँचाया

वी/ओ – जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि उन्हें परवाणू के एसएचओ से सुचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुचें और पाया कि एक नामालूम व्यक्ति करीब पचास फीट गहरे नाले में गिरा हुआ था, वहीं नाले में कैमिकल होने के कारण उसकी स्कीन भी व्हाईट हो चूकी थी, जिसे क्रेन व नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाल कालका सीएचसी के शवग्रह में रखवाया गया । बताया कि शव की ‌शिनाख्त नही हो पाई है, वहीं शुरूयाती जांच में लग रहा है कि व्यक्ति मुहं के बल नाले में जा गिरा होगा अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तक यह नही कहा जा सकता कि ये मामला हत्या का है या नही ! फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइट-  सुरेंदर ( कालका थानाध्यक्ष )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.