भिवानी: भयंकर गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल है. वहीं इस भयंकर गर्मी से पशु-पक्षी और बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. लोग तो गर्मी से बचने के उपाय कर सकते हैं, लेकिन ये बेजुबान जानवर क्या करेंगे? इन बेजुबान जानवरों की परेशानी को देखते हुए विधायक घनश्याम सिंह सर्राफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करें. लोग अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करेंं साथ ही उनको दाना भी डालें.
बता दें कि विधायक मंगलवार को रामबाग और हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में आयोजित जनता रसोई में मजदूरों के लिए की गई खाने की व्यवस्था को देखने गए थे. यहीं पर उन्होंने लोगों के आगे बढ़ती गर्मी को देखते हुए परेशानी जाहिर की. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी न मिलने से पक्षियों की जान पर बन जाती है. उन्हें पानी मिले इसके लिए सभी को अपने घरों की छतों पर और बाहर पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढे़ं:- अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों से विशेष जांच दल करेगा पूछताछ
विधायक ने रखवाए पानी के सकोरे
साथ ही उन्होंने खुद भी संकल्प लिया कि वो भी एक हजार पानी के सकोरे रखवाएंगे. साथ ही उनको नियमित भरवाने की व्यवस्था की जाएगी. मंगलवार को करीब 200 सकोरे पानी से भरकर रखवाए गए. इस काम में लोग भी काफी रुची ले रहे हैं. लोग भी अपनी अपनी छतों और जहां पर पक्षी आकर बैठते हैं, उनके लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इस पहल से इस गर्मी में पशु पक्षियों को बचाया जा सकता है.