चंडीगढ़ः मनीमाजरा के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात को ट्रांसफार्मर फटने की घटना सामने आई है. इस आगजनी में पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गई हैं. सोमवार सुबह इस घटना के बाद निवर्तमान सांसद किरण खेर मौके पर पहुंची.
उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर बातचीत की. लोगों ने उनसे इस मामले में संज्ञान लेने की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की. वहीं सांसद किरण खेर मौके का मुआयना करने के बाद रवाना हो गईं.