ETV Bharat / briefs

मनीमाजरा में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख - Transformer burn in Manimajra

मनीमाजरा में रविवार रात को ब्लास्ट हुआ, जिससे पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गईं.

मनीमाजरा पहुंची किरण खेर
author img

By

Published : May 6, 2019, 2:21 PM IST

चंडीगढ़ः मनीमाजरा के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात को ट्रांसफार्मर फटने की घटना सामने आई है. इस आगजनी में पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गई हैं. सोमवार सुबह इस घटना के बाद निवर्तमान सांसद किरण खेर मौके पर पहुंची.

उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर बातचीत की. लोगों ने उनसे इस मामले में संज्ञान लेने की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की. वहीं सांसद किरण खेर मौके का मुआयना करने के बाद रवाना हो गईं.

मनीमाजरा में ट्रांसफार्मर में लगी आग

चंडीगढ़ः मनीमाजरा के इंदिरा कॉलोनी में रविवार रात को ट्रांसफार्मर फटने की घटना सामने आई है. इस आगजनी में पास में खड़ी 6 कारें जलकर राख हो गई हैं. सोमवार सुबह इस घटना के बाद निवर्तमान सांसद किरण खेर मौके पर पहुंची.

उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर बातचीत की. लोगों ने उनसे इस मामले में संज्ञान लेने की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की. वहीं सांसद किरण खेर मौके का मुआयना करने के बाद रवाना हो गईं.

मनीमाजरा में ट्रांसफार्मर में लगी आग
NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - माँ-बेटी ने चुनाव के बहिष्कार के साथ भाजपा को वोट ना देने और आत्मदाह करने की दी धमकी
TOTAL FILE - 14
FEED PATH - LINKS

 उकलाना में बीजेपी कार्यालय के सामने पीड़ित परिवार ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना। कनोह, बिठमड़ा, सुरेवाला,  नयागांव, हिसार और किरोड़ी के लोग धरने में शामिल


एंकर -- उकलाना के बिठमड़ा निवासी शीला देवी के समर्थन में कई गांव के लोगों ने बीजेपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बीजेपी चुनाव कार्यालय के सामने टेंट लगाकर लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, वहीं प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर पुरुषों के साथ साथ अनेक महिलाएं एवं छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस धरने पर नन्हें बच्चों को लेकर बैठी महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा । यही नहीं लोगों का कहना है कि वह बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव में विरोध करेंगे वहीं चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं। यही नहीं धरनारत लोगों का कहना है कि अगर समय रहते उन्हें न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार आत्मदाह कर लेगा।

यह है मामला

मामला यह है कि विधवा शीला देवी का विवाह गांव बिठमड़ा में हुआ था उनकी एक बेटी भी है और उनके पास 10 एकड़ जमीन है जिस पर उनके परिवारिक लोगों ने ही कब्जा किया हुआ है। अपनी जमीन को लेकर वह कोर्ट में केस भी जीत चुकी है लेकिन सौतेले भाई और अन्य परिवार जनों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को पुलिस द्वारा छुड़वाया नहीं गया। जिस को लेकर शीला देवी अपनी बेटी भाई व अन्य ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गई।

पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर राष्ट्रपति तक लगाई गुहार

पीड़ित परिवार और धरनारत लोगों ने बताया कि अपने हक की लड़ाई के लिए इस परिवार ने सुरेवाला चौकी इंचार्ज से लेकर डीएसपी, एसपी हिसार आई जी को भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । इसके बाद पीड़ित परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति को भी लिखित में शिकायत देकर न्याय देने की गुहार लगाई हुई है लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

वीओ -- उकलाना में बीजेपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी  पीड़ित शीला के चाचा पृथ्वी सिंह जांगड़ा निवासी कनोह ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी बिठमड़ा की गई थी और उनके पति का देहांत होने के बाद उसकी जमीन पर उनके सौतेले बेटे और परिवारजनों ने कब्जा जमाया हुआ है। वह कोर्ट में केस भी जीत चुके हैं लेकिन पुलिस की दूसरे लोगों के साथ मिलीभगत होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही जिसको लेकर मजबूरन उन्हें धरना शुरू करना पड़ा।

बाइट - पृथ्वी सिंह

वीओ -- पीड़ित शीला के भाई प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सरकार की अनदेखी के कारण उसकी बहन का और भांजी का हक छीना जा रहा है । जिसको लेकर उन्हें धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा उन्होंने कहा कि वह तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। प्रदीप ने कहा कि अगर मेरी बहन और भांजी को न्याय नहीं मिला तो यह पीड़ित परिवार आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन और सरकार की होगी।

बाइट - प्रदीप कुमार

वीओ -- पीड़ित विधवा शीला की बेटी सुनीता ने कहा कि उनके जमीन पर उनके सौतेले भाई और चाचा तारों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर वह पुलिस प्रशासन और सरकार से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही सुनीता ने कहा कि जब वह अपने खेत में जाते हैं तो दूसरे लोग उन्हें गालियां देते हैं और मार पिटाई करते हैं सुनीता ने कहा कि उन्होंने दुखी होकर धरना शुरू किया है और अगर उनकी सुनवाई नहीं होती तो वह ना तो बीजेपी को वोट देंगे और चुनाव का बहिष्कार करते हुए अंत में उन्हें आत्मदाह करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

बाइट - शीला देवी, पीड़ित





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.