करनाल: कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों को रचनात्मक और कलात्मक कार्यों में व्यस्त रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन करनाल द्वारा ऑनलाइन बाल संगम नामक पोर्टल तैयार किया गया है. इसकी शुरुआत बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने की.
डीसी ने बताया कि बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने के लिए उन्हें विभिन्न मंच प्रदान करना अनिवार्य है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है. ताकि लॉकडाउन में बच्चे अपने-आप को व्यस्त रखने के साथ कला प्रदर्शित कर सकें. इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग जिनमें 5 से 9 वर्ष, 10 से 14 और 15 से 18 वर्ष के बच्चे अपने-अपने आयु वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.
इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, पेंटिग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, तीन श्रेणियां रहेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी कला को प्रदर्शित करने के इच्छुक छात्र कला के काम की फोटो प्रविष्टियां ऑनलाइन पोर्टल - बालसंगमडॉटईदिशा करनाल डॉट इन (balsangam.edishakarnal.in) पर 27 मई से 31 मई 2020 के बीच जमा कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक आयु वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम को 3000, द्वितीय को 2000, तृतीय को 1000 और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये रहेगा. उन्होंने बताया कि सभी विशेष रूप से विकलांग छात्र अपने संबंधित आयु समूहों में प्रतिस्पर्धा करेंगे और उन्हें भागीदारी के लिए विशेष प्रशंसा पुरस्कार भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: श्रमिक मामले में केंद्र को राजधर्म याद दिलाने के लिए गए सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है. ये प्रतियोगिता छात्रों के रचनात्मक दिमाग को प्रज्ज्वलित करेगी और उन्हें कोरोना के समय में व्यस्त रहने में मदद करेगी. इस मौके पर तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.