जींद: लॉकडाउन-4 में सरकार की नई हिदायतों के अनुसार जींद शहर में बाजार फिर से लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के अनुसार खुलेंगे. ऐसा पांचवी बार हुआ है, जब बाजार खुलने को लेकर परिवर्तन किया गया है. हर प्रकार के डिस्ट्रीब्यूटर को इस फॉर्मूले से बाहर रखा गया है. व्यापारिक प्रतिनिधियों से सलाह के बाद इस संबंध में मंगलवार शाम आदेश जारी किए गए. प्रशासन की ओर से व्यापारियों को फोन पर सूचना दी गई.
लेफ्ट राइट फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें
डीसी डॉ. आदित्य ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों को भी नुकसान न हो और संक्रमण पर भी अंकुश लगाया जा सके. इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर लेफ्ट-राइट फॉर्मुले के आधार पर मार्केट खोलने का निर्णय लिया है. बुधवार को काले गोले वाली दुकानें खोलने की इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा.
साथ ही डीसी ने बताया कि मंगलवार को जींद के एसडीएम सत्यवान और तहसीलदार मनोज अहलावत ने फोन कर विभिन्न व्यापारिक संगठनों से बातचीत कर ये निर्णल लिया गया है. गोले के हिसाब से दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी. गली के एक साइड की दुकानों पर सफेद गोला किया गया है और दूसरी ओर काला. इन्हीं सर्कल के हिसाब से दुकानों को खोला जाएगा.
ऐसे खुलेंगी दुकानें
साथ ही सभी को नियमों का पालन करने को भी कहा गया है. नए फैसले के अनुसार बुधवार 27 मई से बाजारों में काली पट्टी वाली एक ओर की दुकानें खुलेंगी. काली पट्टी वाली दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेंगी, जबकि सफेद पट्टी वाली दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. रविवार को हर प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी.
ये भी पढे़ं: सिरसा जेल का कैदी कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला
अब तक पांच बार हुए बदलाव
मई महीने में ये पांचवां मौका है, जब बाजार खुलने की स्थिति और समय में परिवर्तन किया गया है. 7 मई से 14 मई तक लेफ्ट-राइट फॉर्मूला अपनाया गया था. समय सुबह 8 से 6 बजे रखा गया था. उसके बाद 15 मई से बाजार को पूर्ण रूप से खोल दिया गया था. समय 8 से 6 कर दिया गया था. 23 मई को फैसला लिया गया कि सोमवार से लेफ्ट राइट फॉर्मूला कर दिया गया है. मगर 23 मई शाम को उसी दिन प्रशासन ने अपना फैसला बदल दिया था. अब फिर 26 मई को बाजार को लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के दायरे में लाया गया है.