फतेहाबाद: सीएम की जन आशीर्वाद जनसभा में चोरी की बिजली से उपकरण चलाने के मामले पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया. प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुभव मेंहता ने कहा कि बिजली चोरी का ये मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. इस मामले में बिजली विभाग से पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है.
पपीहा पार्क के सामने आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद जनसभा में चोरी की बिजली से उपकरण चलाए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में जिला प्रशासन ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए बिजली चोरी के इस मामले की विभागीय जांच करवाने की बात कही है.
जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुभव मेहता मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि सीएम की जनसभा में चोरी की बिजली से उपकरण चलाए जाने का यह मामला मीडिया के जरिए संज्ञान में आए हैं. एसडीएम ने कहा कि इस मामले में विभाग से जानकारी मांगी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग के नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट में हुआ चयन
बता दें कि 5 सितंबर की रात पपीहा पार्क के सामने सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद जनसभा आयोजित हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस जनसभा में बिजली ट्रांसफार्मर पोल से डायरेक्ट कुंडी लगाकर चोरी की बिजली से पंखे लाइट और एलईडी जैसे बिजली उपकरण चलाए जा रहे थे.