पानीपत: कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच गुरुवार को जिला डिपो से अलग-अलग रूटों पर बसों को रवाना किया गया. डिपो प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को मेरठ, बिजनौर,चंडीगढ़, गुरुग्राम, फतेहाबाद और कुछ ग्रामीण इलाकों में बसों को रवाना किया गया.
पानीपत डिपो के जिला इंचार्ज सतीश ने बताया कि गुरुवार को बस स्टैंड से बसों को अलग-अलग रूटों पर रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि बसों को रवाना करने से पहले सभी ड्राइवर और कंडक्टर को सैनिटाइजर मास्क ,ग्लव्स और इम्युनिटी को मजबूत करने वाली गोलियां दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही बसों में बैठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेरठ ,बिजनौर, गुरुग्राम ,चंडीगढ़ और पथरी गांव की बसों को रवाना किया गया है. वहीं यात्रियों ने बताया कि लॉकडाउन के बीच बसों का चलना सुखद है. उन्होंने कहा कि अब व्यक्ति कहीं भी यात्रा के सकता है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव, अकेले गुरुग्राम से 215 केस