सोनीपत: नगर निगम ने स्थानीय निकाय में प्रॉपर्टी टैक्स देने वाले लोगों को राहत देते हुए बकाया टैक्स जमा कराने पर पूरा ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है. वहीं इस फैसले के बाद अभी तक 70 हजार के करीब प्रॉपर्टी टैक्स आ चुका है और लोगों तक सूचना पहुंचाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों ने योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है.
इस कार्य में नगर पार्षदों का भी सहयोग लिया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार छूट का लाभ शहर के निवासी 31 अगस्त तक उठा सकते हैं. नगर परिषद ईओ राजेश ने बताया कि इस समय पर शहर में करीब ढ़ाई करोड़ रु का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. इसकी रिकवरी करने के लिए नगर परिषद द्वारा कई बार अभियान भी चलाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने अधिकारियों पर लगाए फर्जी राशन कार्ड बनाकर घोटाला करने का आरोप
नगर परिषद ईओ ने बताया कि इस योजना का फायदा तभी मिलेगा, जब बकाया टैक्स का एक समय पर सारा बकाया पैसा दिया जाएगा, तभी ब्याज माफ की छूट मिलेगी. वहीं इस ब्याज माफी के फैसले के बाद गोहाना नगर परिषद ने अभी तक कुल 70 हजार रु के प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी कर ली है और जो लोग अभी भी टैक्स नहीं भरेंगे तो उनके लिए कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.