ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम में बदमाशों की गुंडागर्दी, एक कार सवार युवक को किया लहूलुहान - latest gurugram news

गुरुग्राम में बदमाशों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. सुशांत लोक इलाके के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार एक दबंग युवक को लहूलुहान कर फरार हो गए.

fight between people after collision between two cars in gurugram
fight between people after collision between two cars in gurugram
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:51 AM IST

गुरुग्राम: जिले के सुशांत लोक के पास दबंगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम सेक्टर-52 निवासी अनिल खन्ना रविवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी सियाज कार से रीजेंसी पार्क जा रहे थे. इस दौरान सुशांत लोक के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसके बाद दबंगों द्वारा उनके साथ गुंडागर्दी की गई.

जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार चालक गाड़ी ठीक कराने के नाम पर उससे जबरन रुपये मांगने लगा और बात बढ़ने के बाद वो दोनों सुशांत लोक थाने में पहुंच गए. जहां से उन्हें सेक्टर 43 चौकी का मामला बताकर भेज दिया. बताया जा रहा है कि रास्ते में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अनिल खन्ना की गाड़ी को रुकवाकर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रास्ते में अनिल खन्ना को लहूलुहान कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन अपराध के मामलों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वो दिनदहाड़े अपराध की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बदमाशों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.

गुरुग्राम: जिले के सुशांत लोक के पास दबंगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम सेक्टर-52 निवासी अनिल खन्ना रविवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी सियाज कार से रीजेंसी पार्क जा रहे थे. इस दौरान सुशांत लोक के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसके बाद दबंगों द्वारा उनके साथ गुंडागर्दी की गई.

जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार चालक गाड़ी ठीक कराने के नाम पर उससे जबरन रुपये मांगने लगा और बात बढ़ने के बाद वो दोनों सुशांत लोक थाने में पहुंच गए. जहां से उन्हें सेक्टर 43 चौकी का मामला बताकर भेज दिया. बताया जा रहा है कि रास्ते में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अनिल खन्ना की गाड़ी को रुकवाकर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रास्ते में अनिल खन्ना को लहूलुहान कर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन अपराध के मामलों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वो दिनदहाड़े अपराध की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बदमाशों में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.